राजस्थान

सोम सैन बने प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष

(सुभाष धारणिया)

संगरिया। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में संगरिया स्टेट स्कूल में पदस्थापित वरिष्ठ अध्यापक सोम सैन को जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। रविवार शाम को राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ की तहसील इकाई ने पूर्व अध्यक्ष राय सिंह के नेतृत्व में नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष सोम सैन का स्वागत किया गया। और इस मौके पर सैन समाज समिति सदस्य पवन सैन, गोरू भाटी, संजू सैन, हंसराज आदि ने भी साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इससे पूर्व प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला शैक्षिक सम्मेलन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नं 1, हनुमानगढ़ में शनिवार को संपन्न हुआ। पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष हरिराम की अध्यक्षता में समापन सत्र में शिक्षकों की मांगों को समेकित कर राज्य सरकार को ज्ञापन प्रेषित करने हेतु प्रदेश समिति को भिजवाया गया। तहसील अध्यक्ष उदय सिंह बेनीवाल ने बताया कि शिक्षकों की प्रमुख मांगों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण तथा तृतीय श्रेणी से उच्च पद तक डीपीसी पदोन्नतियां, शिक्षकों का समायोजन, पुरानी पेंशन पर सरकार की स्पष्टता तथा वेतन विसंगति दूर करने का जो सरकार ने वादा किया है आज तक पूरा नहीं किया गया है इस सबंध में सरकार शीघ्र अपनी स्थिति स्पष्ट करें।ताकि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण हो सके। समापन सत्र में चुनाव पर्यवेक्षक शेर पाल व ‌व्याख्याता रामस्वरूप के निर्देशन में हनुमानगढ़ जिला शाखा का ‌‌सर्वसम्मति से चुनाव करवाया गया। नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी में संघ संरक्षक पूर्व अध्यक्ष हंसराज बिशु, अध्यक्ष सोम सेन, उपाध्यक्ष कालूराम वर्मा, महामंत्री पवन सोनी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, महिला मंत्री रीटा ‌ को प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कसवां ने शपथ ग्रहण करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!