लोकल न्यूज़
सब जूनियर खो खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
(हनुमानगढ़ सन्देश न्यूज)
सब जूनियर खो खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
संगरिया। जिला स्तरीय ओपन सब जूनियर खो खो प्रतियोगिता रविवार को स्वामी केशवानंद विद्यापीठ महाविद्यालय में संपन्न हुई। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राम प्रताप गोदारा एवं जिला खो-खो फैडरेशन के सचिव अनिल गोदारा ने बताया कि इस ओपन प्रतियोगिता में 17 स्थानों से 50 खिलाड़ी शामिल हुए। ट्रायल के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों का चयन किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक एवं चयन समिति सदस्य विजय ज्याणी,राजाराम मंडा, निर्मल सिंह, बंशीधर, कुलदीप, महावीर चाहर, हरविंदर सिंह, विनोद, प्रेम मंडा महावीर बिश्नोई, राधेश्याम , दयाराम, अनिल गोदारा, रामप्रताप गोदारा ने हनुमानगढ़ जिले की टीमों का चयन किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 4 से 11 नवंबर को अनूपगढ़ में आयोजित होगी।