इनरव्हील क्लब संगरिया द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 145 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ
(सुभाष धारणिया) इनरव्हील क्लब संगरिया द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 145 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। संगरिया कस्बे के डीसी कॉन्वेंट स्कूल में आज आयोजित रक्तदान शिविर में तपोवन ब्लड बैंक श्रीगंगानगर तथा सहारण ब्लड सेंटर हनुमानगढ़ द्वारा रक्त संग्रहित किया गया । इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । राजकुमार सोनी द्वारा सपत्नीक रक्तदान किया गया । इस शिविर में रंजीव मरेजा द्वारा 58वीं बार रक्तदान किया गया । और कन्हैया लाल सिंधी द्वारा सिंधी समाज के 25 युवाओं के साथ रक्तदान किया गया और इस रक्तदान शिविर में इनरव्हील क्लब अध्यक्ष सुमन बंसल, सचिव शालिनी मरेजा , उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रतिभा , मीडिया प्रभारी इंदिरा पारीक, ISO हरप्रीत कोर सिद्धू तथा रेणु जैन , प्रेम बंसल , डॉक्टर रीटा अरोड़ा , डॉक्टर बिंदु मित्तल, मानवी सेतिया , कमल गर्ग , नमृता अहूजा, कंचन ठकराल , संतोष सुथार, ललिता एरी, कांता हिसारिया , नीलम सोनी , किरण गर्ग , निशा मिढ़ा ,सरोज गर्ग ,विनीता पोटलिया ,ज्योति कोचर आदि ने इस रक्तदान शिविर में अपनी सेवाएं दी।और। इस रक्तदान शिविर में डॉक्टर राकेश सहारण ,डॉक्टर गौरव जैन, डॉक्टर अनुराग मित्तल, डॉक्टर किरण अरोड़ा , नीलम सोनी,सुरेंद्र मिढ़ा ( सन्नी) , स्वर्ण संगर पार्षद, प्रिंस मिढ़ा , अमित नागौरी , अमित बाघला , PK सर, अनिल बाघला , अविनाश बंसल, सुरेंद्र अग्रवाल , संदीप बिश्नोई , दर्शन सोनी , संदीप गोदारा , अग्रवाल महासभा,पुरुषोत्तम माव , पवन डीजे साउंड, धर्मेंद्र अरोड़ा , अरूण फोटो गैलरी आदि ने अपनी सेवाएं दी और डी सी कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर अमित सेतिया ने अपने संबोधन में इनरव्हील क्लब संगरिया के इस शिविर को आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में क्लब से सालीवाला स्थित D C ग्लोबल स्कूल में कैंप आयोजित करने का आग्रह किया ।