Uncategorized

संगरिया के स्वामी केशवानंद महाविद्यालय ग्रामोथान विद्यापीठ में 9 दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 के मध्य राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया

(सुभाष धारणिया) संगरिया के स्वामी केशवानंद महाविद्यालय ग्रामोथान विद्यापीठ में 9 दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 के मध्य राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। और इस सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान सभी स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर तथा पुलिस थाने के पास स्वामी केशवानंद जी चौक गुरु जंभेश्वर मंदिर मैं साफ सफाई का कार्य किया गया तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर निर्मला द्वितीय स्थान पर सलोनी तृतीय स्थान पर शीतल और ममता ने प्राप्त किया। और इस सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आज 15 दिसंबर 2024 को महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र संगरिया के समन्वयक डॉक्टर अनूप कुमार विद्यार्थियों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे और उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व तथा कृषि संकाय के विद्यार्थियों को अपनी सिकल को विकसित करने की प्रेरणा दी। और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर महेंद्र कुमार प्रोफेसर गुरतेज सिंह डॉक्टर अवि सुखीजा द्वारा पौधारोपण किया गया व राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयं सेवको एवं स्वयं सेविकाओं के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी महाविद्यालय प्राचार्य दर्शन सिंह ने छात्र-छात्राओं को अच्छे व्यक्तित्व के निर्माण करने और मादक पदार्थों के सेवन और मोबाइल से दूर रहकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया ग्रामोथन विद्यापीठ समिति के सचिव महोदय सुखराज सिंह सलवारा ने विद्यार्थियों के द्वारा किए गए श्रमदान की प्रशंसा करते हुए उन्हें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!