ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा संगरिया द्वारा पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर प्रधानमंत्री जनसंवाद
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जयपुर जिला हनुमानगढ़ के आह्वान पर ग्राम विकास अधिकारी मुकेश शर्मा को बर्खास्त करने के विरोध में ग्राम विकास अधिकारी की बहाली के लिए ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा संगरिया द्वारा पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर प्रधानमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम सहित अन्य कार्यों का बहिष्कार किया गया। धरने पर अमरसिंह बिश्नोई उपशाखा अध्यक्ष संगरिया आनंद करण ब्लाक मंत्री कर्मदीप सिंह दानोदिया जिला प्रतिनिधि रघुवीर गोदारा, तरसेम सिंह,विमला मोयल, मोहरसिंह,सुभाष बारुपाल, मैनुद्दीन,अमरीक सिंह,सतीश चमोली, दुलीचंद, गोरखाराम, सुरेश शर्मा ,निर्मला कड़वासरा कोषाध्यक्ष व अन्य ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित हुए। अमरसिंह बिश्नोई अध्यक्ष ने बताया कि पीलीबंगा में पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारी मुकेश शर्मा को बर्खास्त किए जाने का निर्णय बेहद ग़लत है।जब तक पीड़ित ग्राम विकास अधिकारी को बहाल नहीं किया जाता ज़िला संघ के निर्देश अनुसार ब्लोक स्तर पर धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।